25 को शादी 26 को विदाई और 27 को प्रेमी संग थाना पहुंची युवती राजगंज के डोमनपुर का मामला युवती के परिजनों ने थाना में किया हंगामा

Advertisements

25 को शादी 26 को विदाई और 27 को प्रेमी संग थाना पहुंची युवती

राजगंज के डोमनपुर का मामला

युवती के परिजनों ने थाना में किया हंगामा

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर की शादीशुदा लड़की को लेकर गुरुवार को एक अजीबो-ग़रीब मामला सामने आया। हाल ही में सुहागीन बनी युवती अपने प्रेमी के साथ थाने पहुँचकर सुरक्षा की गुहार लगाने लगी। इस घटना से थाना परिसर और आसपास का माहौल देर शाम तक तनावपूर्ण बना रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, डोमनपुर निवासी युवती की शादी 25 नवंबर को बोकारो जिले के चनदाहा सियालजोड़ी में हुई थी। शादी के अगले ही दिन उसकी विदाई भी हो गई। आरोप है कि युवती का पति उसे अपने घर न ले जाकर अपनी मौसी के घर ले गया। वहीं से गुरुवार की अहले सुबह करीब 3 बजे युवती एक अन्य युवक के साथ फरार हो गई।

करीब सुबह 11 बजे युवती ढांगी के रहने वाले अपने प्रेमी सोनू ठाकुर के साथ राजगंज थाने पहुंची और सुरक्षा की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के परिजन, ग्रामीण और मुखिया प्रतिनिधि थाने पहुंच गए। तीनों पक्षों के बीच थाने में घंटों तक गहमागहमी बनी रही।

युवती किसी भी कीमत पर अपने प्रेमी के साथ रहने की ज़िद पर अड़ी रही, जबकि परिजन और ग्रामीण उसे उसके पति के साथ भेजने पर जोर देते रहे। मामला बढ़ने पर थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि युवती बालिग है, इसलिए उसकी इच्छा के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और उसे सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

शाम करीब 5 बजे निर्णय लिया गया कि युवती अपने प्रेमी सोनू ठाकुर के साथ जाएगी। यह सुनते ही लड़की के परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए और थाने में हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह थाने के गेट से बाहर निकालकर स्थिति को नियंत्रित किया। समाचार लिखे जाने तक लड़की के परिजन व ग्रामीण थाने से थोड़ी दूरी पर डटे हुए हैं। वहीं पत्रकारों को भी थाना परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

फिलहाल पुलिस युवती को सुरक्षा प्रदान करने की तैयारी में है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top