देवघर उपायुक्त ने 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

Advertisements

देवघर उपायुक्त ने 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

डीजे न्यूज, देवघर : 

जिले में बाल विवाह उन्मूलन के उद्देश्य से आज से 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बाल विवाह मुक्त भारत के संकल्प के साथ उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई तथा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की।

उपायुक्त ने कहा कि बाल विवाह बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और संपूर्ण विकास में सबसे बड़ी बाधा है, इसलिए इसे जड़ से समाप्त करने के लिए समाज का सामूहिक प्रयास जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बाल विवाह केवल एक कुप्रथा नहीं, बल्कि इसके साथ जुड़ी अन्य सामाजिक बुराइयाँ इसे और खतरनाक बनाती हैं। यह कानून का उल्लंघन भी है तथा बालिकाओं के भविष्य और सपनों को बर्बाद करता है।

उपायुक्त ने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों व समाजसेवी संगठनों से अपील की कि वे जन-जागरूकता के माध्यम से इस अभियान को गांव–गांव तक पहुँचाने में सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर बाल विवाह के दुष्परिणाम, कानूनी प्रावधान और सजा से संबंधित विस्तृत जानकारी जनता तक पहुँचाई जाए।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने अपेक्षा व्यक्त की कि यह 100 दिवसीय अभियान देवघर को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top