



मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ किया सड़क जाम

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): पतलाबाड़ी रोड पर बलियापुर थाना क्षेत्र के दूधिया पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय कार्तिक सहीस की हुई मौत के मामले में मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर ढाई बजे शव को सड़क पर रख यातायात अवरूद्ध कर दिया। मुखिया उत्तम चौबे, प्रदीप उपाध्याय, अख्तर अंसारी आदि के अगुवाई में हुई सड़क जाम के दौरान सभी मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे सीओ कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक दिलीप सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी जामस्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांत करवाया। अंचल कार्यालय के प्रतिनिधि और मुखिया के द्वारा आर्थिक सहयोग देने के बाद लोग वहां से हटे और आवागमन सुचारु हुआ।
मालूम हो कि बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार्तिक जख्मी हो गए थे। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क जाम कर दिया।
