



बुढैय मेला जाने के दौरान बेंगाबाद में ऑटो पलटने से बुजुर्ग की मौत, दो सगी बहनों सहित चार घायल

डीजे न्यूज, बेंगाबाद (गिरिडीह) : गिरिडीह–बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर नावासार टोल प्लाजा के पास गुरुवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां ऑटो पलटने से 60 वर्षीय रामचंद्र पासी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो सगी बहनों समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है।
घायलों में दुलारी देवी, रधिया देवी, लट्ठ महंतो और टिंकू यादव शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी लोग महुआर पंचायत के कांशीटांड़ से ऑटो रिजर्व कर बुढैय मेला जा रहे थे, जहां दुलारी देवी अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराने जा रही थीं। ऑटो में महुआर बरोटांड़ निवासी रामचंद्र पासी भी सवार थे।
नियंत्रण खोने के कारण जैसे ही ऑटो टोल गेट के पास पहुंचा, वह सड़क के किनारे पलट गया। हादसे में महिला समेत पांच लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने रामचंद्र पासी को मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
मृतक रामचंद्र पासी मजदूरी कर परिवार का भरण–पोषण करता था।
उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं, सभी शादीशुदा हैं। हादसे के बाद मृतक की पत्नी और परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय मुखिया ने दिलाया सहायता का भरोसा
स्थानीय मुखिया शुकन्या कुमारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और मृतक की पत्नी को मुआवजा तथा अन्य सरकारी लाभ दिलाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पहले भी दो बार बच चुके थे सड़क हादसे से
करीब चार वर्ष पूर्व रामचंद्र पासी महुआर के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे।
लगभग छह माह पूर्व कर्णपुरा के पास एक वाहन की चपेट में आकर वे फिर बुरी तरह जख्मी हुए थे।
दोनों घटनाओं में वह बाल–बाल बच गए थे, लेकिन तीसरी दुर्घटना में उनकी जान चली गई।
पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
