



धनबाद में आम आदमी पार्टी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

एसएसएलएनटी अस्पताल को चालू करने व हर पंचायत में स्मार्ट डिजिटल स्कूल की मांग
डीजे न्यूज, धनबाद : आम आदमी पार्टी की ओर से बिरसा चौक, बैंक मोड़ धनबाद में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। अभियान के दौरान वक्ताओं ने कहा कि हम राजनीतिक तासीर और तस्वीर बदलेंगे और जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।
अभियान के दौरान पार्टी नेताओं ने मांग उठाई कि एसएसएलएनटी अस्पताल को पूर्ण रूप से चालू किया जाए, ताकि लोगों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। साथ ही यह मांग भी रखी गई कि हर वॉर्ड / पंचायत में स्मार्ट डिजिटल स्कूल स्थापित किए जाएं, ताकि सभी बच्चों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का समान अवसर मिले।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश कुमार, समरेंद्र पासवान, नितिश गुप्ता, संजय सिन्हा, शदरे आलम, जावेद अख्तर, राजकुमार सहित कई कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।
