दैनिक जीवन में विज्ञान की अहमियत पर व्यख्यान युवा छात्रों में वैज्ञानिक रुचि बढ़ाना है उद्देश्य                 

Advertisements

दैनिक जीवन में विज्ञान की अहमियत पर व्यख्यान

युवा छात्रों में वैज्ञानिक रुचि बढ़ाना है उद्देश्य

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के भौतिकी विभाग में गुरुवार को गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर (GJLT) में सेंटेनरी लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, रिसर्च स्कॉलर्स और विभाग के फैकल्टी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लेक्चर का विषय था “दैनिक जीवन में विज्ञान और टेक्नोलॉजी का महत्व”, जिसे आईआईटी कानपुर के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर अमित कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। वे राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार – विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2025 के सम्मानित वैज्ञानिक भी हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. आर. थंगावेल, कार्यक्रम संयोजक, के स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने बताया कि सेंटेनरी लेक्चर्स का उद्देश्य युवा छात्रों में वैज्ञानिक रुचि बढ़ाना है। विभागाध्यक्ष प्रो. वी. के. राय ने कहा कि ऐसे व्याख्यान विभाग के सेंटेनरी वर्ष को खास बनाते हैं और छात्रों को प्रमुख वैज्ञानिकों से जुड़ने का मौका देते हैं। मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार, उपनिदेशक, ने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को शोध और विज्ञान की ओर प्रेरित करते हैं।

अपने लेक्चर में प्रो. अमित कुमार अग्रवाल ने सरल और रोचक तरीके से बताया कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी किस तरह हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा हैं और समाज को आगे बढ़ाने में इनकी क्या भूमिका है। उन्होंने छात्रों को जिज्ञासु होकर वैज्ञानिक सोच विकसित करने की सलाह दी। लेक्चर के बाद छात्रों और शोधार्थियों ने उनसे कई सवाल पूछे, जिन पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की।

इसी दौरान केन्द्रीय विद्यालय, धनबाद के छात्रों ने भौतिकी विभाग की प्रयोगशालाओं का दौरा किया। उन्होंने अलग-अलग प्रयोगों को देखा, उपकरणों को समझा और फैकल्टी सदस्यों से बातचीत की। यह यात्रा विभाग की सेंटेनरी आउटरीच गतिविधियों का हिस्सा थी।

कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुआ और सेंटेनरी लेक्चर सीरीज़ का यह सत्र सफल और प्रेरणादायक साबित हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top