गिरिडीह के सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के डीएलएड टाॅपर बने प्रियतम राज 

Advertisements

गिरिडीह के सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के डीएलएड टाॅपर बने प्रियतम राज 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची द्वारा डी.एल.एड. सत्र 2023-2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणामों में सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोलडीहा ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। सभी प्रशिक्षुओं के उत्तीर्ण होने से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।

रिजल्ट में प्रशिक्षु प्रियतम राज ने 84.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं बबली कुमारी 84 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं तथा श्रुति कुमारी ने 83.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के निदेशक सह चेयरमैन डॉ. संजय कुमार सिंह ने सफल प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने भी सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षक समाज को नए मार्ग की ओर अग्रसर करने की क्षमता रखते हैं और भविष्य निर्माण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

उत्कृष्ट परिणाम में योगदान देने वाले व्याख्याताओं में प्रो. डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. शमा परवीन, प्रो. कौशल राज, प्रो. राजकिशोर प्रसाद (परीक्षा नियंत्रक), डॉ. संजीव कुमार सिंह (NSS कोऑर्डिनेटर), प्रो. पोरस कुमार (सहायक परीक्षा नियंत्रक), प्रो. धर्मेंद्र कुमार मंडल, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधर, राजेश, उदय, मिनकल आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top