

























































समाजसेवा के लिए दिलीप सिंह को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद: कतरास के लिलोरी मंदिर परिसर में बुधवार को आयोजित सादे समारोह में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय संयोजक सह युवा समाजसेवी दिलीप सिंह को सम्मानित किया। उन्हें उनके अद्वितीय सामाजिक योगदान के लिए मोमेंटो देकर यह सम्मान दिया गया, जो उनकी जनसेवा की गतिविधियों को और प्रोत्साहित करेगा। मौके पर दिलीप सिंह ने जनता की उम्मीदों को पूरा करने की बात की।कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए मोर्चा सदैव खड़ा है। बता दे कि दिलीप सिंह ने बरमसिया पुल के निर्माण में हो रही देरी के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके चलते अब पुल के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
मौके पर मनोज सिंह, संदीप शर्मा, दुर्गा सिंह, जगतू गोप, धर्मेंद्र सिंह, संजीत पासवान, राहुल साव, रणजीत कामकर, मुन्ना बजरंगी सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे।



