

























































बलियापुर की खबरें: विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर की विवाहिता 27 वर्षीय माधवी कुमारी ने अपने घर में बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम सूचना पाकर बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम हेतु धनबाद भेज दिया। मृतका मनभूल पाल की पत्नी थी। करीब एक साल पूर्व दोनों में प्रेम विवाह हुआ था । आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर मृतका के भाई गोमो के हरिहरपुर निवासी मुकेश कुमार एवं अन्य परिजन बलियापुर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक मृतका के मायके वालों की ओर से थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
————————-
सड़क हादसे में एक की मौत
बलियापुर: बलियापुर -पतलाबाड़ी रोड पर दूधिया पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर शाम 65 वर्षीय कार्तिक सहीस को अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया है। लोगों ने जख्मी को इलाज हेतु बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले ग ए। जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया। बताया जाता है कि धनबाद पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी मंजू देवी एवं एकमात्र पुत्र विजय सहीस है। विजय बाहर मजदूरी करता है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।



