

























































बाइक सवार उचक्कों ने महिला की गर्दन से सोने की चेन छीनी, पुलिस जांच में जुटी

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): बीजीएम गार्डन के पास बुधवार को एक महिला से सोने की चेन छीनकर दो बाइक सवार उचक्के फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़िता मधुमाला दास ने बताया कि वह मैराकूल्ही स्थित अपने आवास से बीजीएम गार्डन की ओर जा रही थीं। अंडरपास के समीप सड़क पार करने के लिए वह रुकी थीं, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक अचानक आए और झपट्टा मारकर उनकी गर्दन से सोने की चेन छीनकर बरवाअड्डा की दिशा में फरार हो गए। 2 भरी इस चेन की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
चेन खींचे जाने के दौरान महिला की गर्दन पर गहरी खरोंचें भी आई हैं।
मधुमाला दास यहां बीजीएम गार्डन में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थीं और घटना के समय वहीं जा रही थीं।
घटना के बाद पीड़िता ने राजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।



