घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

Advertisements

घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

भाषण व क्विज में छात्रों ने दिखाया दम

डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) : बगोदर स्थित घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर एवं संविधान की प्रति पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद संविधान को और अधिक समृद्ध एवं सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया।

कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता और क्विज का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में रिंकी कुमारी, पार्वती कुमारी, आशीष कुमार, खुशी कुमारी, अन्नू कुमारी, संगीता कुमारी और शबनम कुमारी ने सराहनीय प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। क्विज में आठ ग्रुपों के बीच दस राउंड के रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें संविधान, राजनीति, विज्ञान, कंप्यूटर और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल शामिल थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—

 प्रथम स्थान — ग्रुप A: आशीष, श्रवण, नितेश, सोनू, गौरव

द्वितीय स्थान — ग्रुप G: सुमित्रा, ज्योति, कार्तिकी, निशु, पायल

तृतीय स्थान — ग्रुप C: अन्नू, संजना, संगीता, आफरीन, गुलनाज

तीनों विजेता टीमों को मेडल प्रदान कर हौसला अफजाई की गई। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. सुधीर कुमार राम एवं वाणिज्य विभाग के प्रो. विनोद कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर प्रो. विजय मिश्रा, प्रो. भावना कुमारी यादव, प्रो. श्रद्धा मिश्रा, प्रो. सुरभि, प्रो. रवि कुमार, प्रो. हेमलाल महतो, प्रो. गायत्री महतो, बासुदेव, कामेश्वर कुमार, ओमप्रकाश, कालेश्वर महतो, गोपीचंद महतो, विक्की कुमार रजक, बीरेंद्र महतो, मधुबाला कौशिक, पार्वती देवी, सुरेश कुमार, गोवर्धन महतो, मो. आशिक, धानेश्वर चौधरी समेत कई शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top