जिप अध्यक्ष व सीओ ने किया परिसंपत्तियों का वितरण

Advertisements

जिप अध्यक्ष व सीओ ने किया परिसंपत्तियों का वितरण

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : महुदा पंचायत सचिवालय में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया । शिविर में अंचल अधिकारी गिरजा नन्द किस्कू और जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया । शिविर में गर्भवती महिला की गोद भराई, नन्हे बच्चों का अन्नप्रासन तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष उम्र के बच्चों को स्वेटर का वितरण किया। साथ ही पशुधन , बिजली, जन्म प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन , आयुष्मान कार्ड , आधार कार्ड , मईया सम्मान , राशन कार्ड ,अबुआ आवास के लिए ग्रामीणों ने अपना अपना आवेदन जमा किया। आवेदनों को पोर्टल में पंजीकरण किया गया । शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह , मुखिया बदरूद्दीन अंसारी , ओपी प्रभारी अनुप कुमार सिंह , महिला पर्यवेक्षिका मंजु कुमारी ,ए एन एम पुष्पा रानी , सुषमा देवी, पंचायत सचिव स्मिथ महतो ,सी आर पी रियाजुल अंसारी , रोजगार सेवक  मो रियाज अहमद , पंचायत समिति सदस्य दिलखुश अंसारी , कम्प्यूटर ऑपरेटर शलीक महतो , समाजसेवी उमेश कुमार तुरी , वार्ड सदस्य जमील अंसारी , मेंहदी हसन अंसारी , अमन अंसारी, रोशन जमील अंसारी , मोईनुद्दीन अंसारी के अलावे ऑगनबाडी केन्द्र की सेविका , सहायिका, पोषण सखी, स्वास्थ्य सहिया , जल सहिया एवं सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top