
























































शराब दुकान घोटाला के आरोपित बबलू दत्ता के मनियाडीह आवास पर ढोल-नगाड़े के साथ चस्पा हुआ इश्तेहार

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : मनियाडीह थाना क्षेत्र के चर्चित शराब दुकान घोटाला कांड संख्या 35/25 के मुख्य आरोपी बबलू कुमार दत्ता के फरार रहने पर न्यायालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके मनियाडीह स्थित आवास पर ढोल-नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चस्पा करने का आदेश दिया। पुलिस टीम ने मंगलवार को पूरे विधि-विधान के साथ यह प्रक्रिया पूरी की।
पुलिस टीम निर्धारित समय पर गांव पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के तहत ढोल-नगाड़ा बजाते हुए आसपास के लोगों को सूचित किया कि आरोपी न्यायालय से फरार है और उसकी गिरफ्तारी आवश्यक है। इसके पश्चात बबलू दत्ता के घर के मुख्य द्वार पर फरारी संबंधी इश्तेहार चिपकाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बार-बार नोटिस और समन के बावजूद न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था, जिसके बाद न्यायालय ने यह कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था। इश्तेहार चस्पा किए जाने के बाद अब अगला चरण कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया हो सकती है, यदि आरोपी समय पर आत्मसमर्पण नहीं करता।
स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।



