

























































झरिया धर्मशाला रोड पर दो गुटों में झड़प, सड़क जाम
पुलिस के पहुंचते ही दोनों गुट के उपद्रवी फरार
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : झरिया धर्मशाला रोड पर मंगलवार की दोपहर दो गुटों के बीच अचानक मारपीट शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। सड़क के बीचों-बीच हुई इस झड़प से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मारपीट के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गई, जिससे राहगीरों और वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़ा बोरा पट्टी के कुछ युवकों और गदी मोहल्ले के कुछ युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुआ। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो युवक घायल बताए जा रहे हैं। घायल युवकों को आसपास के लोग सुरक्षित स्थान पर ले गए। इस बीच किसी ने घटना की सूचना झरिया थाना पुलिस को दी। पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षों के युवक घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और जाम हटवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि अभियुक्त जल्द ही पकड़े जाएंगे।




