

























































नए लाभुकों का चयन, शिकायतों का तीव्र निष्पादन और योजनाओं का त्वरित लाभ हो सर्वोच्च प्राथमिकता : नमन प्रियेश लकड़ा
देवघर उपायुक्त ने जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान व सेवा का अधिकार सप्ताह की प्रगति पर किया मंथन

डीजे न्यूज, देवघर : जिले में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पिछले पांच दिनों में प्राप्त शिकायतों के निष्पादन, ऑनलाइन आवेदनों की स्थिति तथा योजनाओं से लाभुकों को परिसंपत्तियों के वितरण पर विस्तृत रिपोर्ट ली।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 28 नवंबर तक चल रहे शिविरों के दौरान झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं को अधिक से अधिक पात्र लोगों तक समय पर पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नए लाभुकों का चयन, शिकायतों का तीव्र निष्पादन और योजनाओं का त्वरित लाभ वितरण सभी विभागों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में उन्होंने सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में सेवा की गुणवत्ता बेहतर करने, सभी आवेदनों की समय पर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने तथा शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों को भी सक्रिय होकर कार्य करने को कहा, ताकि प्रत्येक पात्र परिवार तक योजनाओं का लाभ बिना विलंब पहुँच सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ तथा संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।



