नए श्रम कानूनों के क्रियान्वयन के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने श्रम संगठनों से मांगा सहयोग लोदना क्षेत्र में श्रम संगठनों की अहम बैठक संपन्न, चार नए श्रम संहिताओं पर विस्तृत चर्चा, शांति व सहयोग का दिया संदेश

Advertisements

नए श्रम कानूनों के क्रियान्वयन के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने श्रम संगठनों से मांगा सहयोग
लोदना क्षेत्र में श्रम संगठनों की अहम बैठक संपन्न, चार नए श्रम संहिताओं पर विस्तृत चर्चा, शांति व सहयोग का दिया संदेश
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : लोदना क्षेत्र में सभी क्रियाशील श्रम संगठनों के साथ बीसीसीएल क्षेत्रीय प्रबंधन की बैठक मंगलवार को क्षेत्रीय सभागार में महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चार नए श्रम संहिताओं के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा इनके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।
प्रबंधन की ओर से उपस्थित श्रमिक संगठनों व श्रमिक प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे नई श्रम संहिताओं के सफल कार्यान्वयन में सहयोग प्रदान करें और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखें। बैठक में बताया गया कि इन श्रम संहिताओं का मुख्य उद्देश्य देशभर में श्रम संबंधी नियमों में एकरूपता लाना, सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना, कार्य परिस्थितियों को सुरक्षित करना तथा श्रमिक अधिकारों को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
बैठक के दौरान लेबर कोड की सही और स्पष्ट जानकारी के लिए श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच पर्चा भी वितरित किया गया। सभी श्रम संगठनों ने चर्चा के बाद मौखिक रूप से शांति और सहयोग की सहमति जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की दिशा-निर्देश अपने-अपने फेडरेशन से प्राप्त कर निर्णय लिया जाएगा।
प्रबंधन ने श्रम संगठनों और श्रमिक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि कंपनी के कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान, आंदोलन या अवरोध पैदा न करते हुए इस महत्वपूर्ण सुधार प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग करें।
बैठक में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि जमसंघ कुंती से अनिल सिंह, जमसंघ बच्चा गुट से उमाशंकर शाही, बीएमएस से इस्माइल मल्लिक, हरिश्चंद्र सिंह, रा.ज.का संघ से राजकुमार साव, बालेश्वर साहनी सहित अन्य प्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top