Advertisements




जमीन विवाद को लेकर मारपीट दो जख्मी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के सालविशाल में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । घटना में एक पक्ष के अमल कुमार महतो तथा दूसरे पक्ष के राजेश महतो जख्मी हो गए । दोनों जख्मी का इलाज बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया। दोनों पक्ष ने थाना में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है राजेश अपने घर के बगल स्थित खारिकाबाद मौजा की जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य करवा रहा था। इस दौरान बेड़ानियामतपुर गांव के अमल कुमार महतो ने उक्त जमीन को अपना निजी जमीन बताते हुए मिट्टी भराई का कार्य का विरोध कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया और मारपीट हो गई ।
