जैन संस्था ने लगाया सेवा और संवेदना का महाशिविर

Advertisements

जैन संस्था ने लगाया सेवा और संवेदना का महाशिविर

दिव्यांगजन हुए चयनित, छह दिसंबर को मिलेगा सहायक उपकरण

डीजे न्यूज,दिल्ली : फलहोडी बड़ागांव (टीकमगढ़) स्थित श्री उदार सागर जन कल्याण तीर्थ पर अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा निःशुल्क दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे। कैम्प का शुभारंभ समाजसेवी राज कुमार पहाड़िया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

पंच कल्याण महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सिंघई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद द्वारा दिव्यांगजनों के लिए किया जा रहा यह प्रयास वास्तव में समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के अवसर पर धीरेंद्र सिंघई द्वारा इस शिविर का आयोजन करवाना अत्यंत प्रशंसनीय कदम है।

परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि यह 62वां दिव्यांग कैम्प है, जो दिवंगत नरेन्द्र कुमार जैन एवं पुष्पा जैन की स्मृति में उनकी पुत्रियों—बबीता, मंजु और पूनम जैन—के सहयोग से आयोजित किया गया। कैम्प में दिव्यांगजनो को कृत्रिम पैर, पोलियो कैलिपर्स, बैसाखियाँ तथा श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु नाप लिया गया। सभी उपकरण दिल्ली की कार्यशाला में तैयार कर 6 दिसंबर को यहीं वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रितेश भदौरा और गज्जू छाबड़ा आसाम विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में परिषद के संयुक्त सचिव आलोक जैन, संयोजक समकित जैन, दीपक जैन, योगेश जैन और देवेन्द्र जैन का अहम योगदान रहा। अंत में परिषद अध्यक्ष अशोक जैन ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिविर दिव्यांगजनों के जीवन में नई आशा और आत्मविश्वास का संचार करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top