चालू वित्तीय वर्ष में 20 हजार से अधिक छात्रों को मिला साइकिल वितरण योजना का लाभ

Advertisements

चालू वित्तीय वर्ष में 20 हजार से अधिक छात्रों को मिला साइकिल वितरण योजना का लाभ

डीजे न्यूज, धनबाद: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर आठवीं वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र, छात्राओं के बीच शत प्रतिशत योग्य लाभुको को साइकिल वितरण किया जाना है।

उक्त आलोक में उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से इस वित्तीय वर्ष में लगभग 20000 छात्र – छात्राओं को साइकिल वितरण के अनुमोदन को स्वीकृति प्रदान की गई है।

उपायुक्त के अथक प्रयास तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के बेहतर कार्य से इस वर्ष पिछले 2 वित्तीय वर्ष के मुकाबले दोगुने लाभुकों को इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है। अब छात्रों के लिए स्कूल तक पहुंचना आसान हो जाएगा। वे अपनी साइकिल पर सवार होकर समय पर विद्यालय पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2022- 2023 में कुल 10097 लाभुको को इसका लाभ दिया गया था। वहीं वित्तीय वर्ष 2024- 2025 में 10980 लाभुक लाभान्वित हुए थे। जबकि उपायुक्त के प्रयास से वित्तीय वर्ष 2025- 2026 में अब तक कुल 19493 लाभुकों को इसका लाभ दिया गया है। शेष लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top