



सेवा का अधिकार सप्ताह: जिले के सभी प्रखंडों में लगा शिविर, ऑन द स्पॉट समाधान से लाभान्वित हुए लोग

डीजे न्यूज, देवघर :
देवघर जिले में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह का आज पांचवां दिन रहा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले के सभी दस प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों एवं मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं का लाभ बड़ी संख्या में लोगों को प्रदान किया गया। मौके पर मौजूद वरीय अधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में अनेक मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि कुछ जटिल मामलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निपटाने का आश्वासन दिया गया।
जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक आयोजन
टाभाघाट, कांकेरीबांक, धरवाडीह, ठढ़ियारा, कटवन, झालर, डहुआ, जियाखाड़ा, खिजुरिया, मगडीहा, हुसैनाबाद, बसहा, धावा, पथरघटिया सहित दर्जनों पंचायतों में शिविर आयोजित हुए। मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड 11, 12 और 13 के लिए प्रेस क्लब मधुपुर में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विभागों ने लगाए स्टॉल, योजनाओं की दी जानकारी
सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, आपूर्ति, मनरेगा, कृषि, पेयजल, पंचायत, स्वास्थ्य, राजस्व, ऊर्जा, पशुपालन, जेएसएलपीएस सहित कई विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर
योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी
लाभुकों के आवेदन लिए
प्रमाण पत्र जारी किए
पेंशन और अन्य सेवाओं पर त्वरित कार्रवाई की
ऑन द स्पॉट और समयबद्ध समाधान पर जोर
जिन मामलों का समाधान मौके पर संभव था, उन्हें तुरंत निपटाया गया। शेष मामलों के लिए निर्देश दिया गया कि:
एक सप्ताह की समय सीमा में निष्पादन किया जाए
सभी कार्रवाई की स्थिति ऑनलाइन सिस्टम में अपडेट की जाए
शिकायतों की जिला स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जाए
लाभुकों को वितरित हुईं विभिन्न परिसंपत्तियाँ
आज के शिविरों में निम्न परिसंपत्तियों एवं सेवाओं का वितरण किया गया—
वन अधिकार पट्टा
साइकिल वितरण
भूमि मामलों का निष्पादन
विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र
अन्न प्रासन व गोद भराई कार्यक्रम
होल्डिंग रसीद
ट्राईसाइकिल वितरण
स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण
ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड
जेएसएलपीएस की दीदियों को ऋण लिंकेज
सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य लाभ
प्राथमिकता के साथ लिए जा रहे आवेदन
28 नवम्बर 2025 तक चलने वाले अभियान में विशेष रूप से निम्न सेवाओं पर तेजी से निष्पादन किया जा रहा है—
जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र
जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र
नया राशन कार्ड
दाखिल-खारिज
भूमि मापी
भूमि धारण प्रमाण पत्र
सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति
जनहित में प्रभावी कदम
कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विभागीय स्टॉलों के माध्यम से पंपलेट वितरण कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
सेवा का अधिकार सप्ताह जिले में सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।
