दुमका में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता पदयात्रा, शहर भर में उमड़ी युवा शक्ति

Advertisements

दुमका में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता पदयात्रा, शहर भर में उमड़ी युवा शक्ति

डीजे न्यूज, दुमका : भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित “Sardar @ 150 Unity March” के तहत दुमका में आज My Bharat और NSS दुमका द्वारा संयुक्त रूप से भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। यज्ञ मैदान में प्रेरक सेमिनार के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम ने पूरे शहर में राष्ट्रभक्ति, एकता और सामाजिक जागरूकता का संदेश फैलाया।

सेमिनार में वक्ताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्रएकीकरण में निभाई ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला और युवाओं को नशे से दूर रहकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का संदेश दिया। इसके बाद हजारों की संख्या में शामिल युवाओं, स्वयंसेवकों और नागरिकों ने यज्ञ मैदान से सरदार पटेल चौक (इंडोर स्टेडियम) तक पदयात्रा निकाली। पूरे मार्ग में “एकता में शक्ति”, “नशा छोड़ो–राष्ट्र जोड़ो” और “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” के नारे गूंजते रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुनील सोरेन, विशेष अतिथि के रूप में जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुँवर, तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत शामिल हुए। वक्ताओं ने युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए उन्हें सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम संचालन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपेश मंडल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री और सह संयोजक सोनी हेंब्रम ने प्रस्तुत किया।

NSS, My Bharat, भाजपा कार्यकर्ता, कॉलेज छात्रों और सामाजिक संगठनों की अभूतपूर्व भागीदारी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

पदयात्रा का समापन सरदार पटेल चौक पर राष्ट्रएकता, नशामुक्त समाज और जनसेवा के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top