



दो बाइक व एक टोटो बरामद, एक गिरफ्तार

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर पुलिस ने चोरी व छीनताई के आरोपी रंगामाटी के रासुघुटू निवासी 19 वर्षीय राज गोराय को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपित के खिलाफ बलियापुर एवं सिंदरी थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात उसे रंगामाटी इलाके से गिरफ्तार किया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सिंदरी एवं बलियापुर क्षेत्र के कई स्थानों से चोरी के एक हीरो होंडा बाइक, बिना नंबर के दो स्कूटर एवं एक टोटो वाहन बरामद किया है।
आरोपित ने 29 अक्टूबर को बलियापुर के रोजगार सेवक संजय शाह के साथ घटी छीनतई की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। उसने पुलिस के समक्ष दो अपराधियों का नाम भी उगला है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है।
