



राजगंज में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र के थानाकुल्ही में आरोग्य नर्सिंग होम के सामने सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर की ताकत इतनी थी कि स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट वहीं टूटकर गिर गया।
हादसे में खेरबाड़ी, धावाचिता निवासी टिंकू महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के आरोग्य नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
बताया गया कि टिंकू अपनी बहन की शादी के कार्यक्रम में किसी को छोड़ने आए थे। वापसी के लिए जैसे ही उन्होंने बाइक मोड़ी, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण नर्सिंग होम पहुंच गए।
