उपायुक्त ने किया बाघमारा में आयोजित शिविर का औचक भ्रमण लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण

Advertisements

उपायुक्त ने किया बाघमारा में आयोजित शिविर का औचक भ्रमण

लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण

डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद): बाघमारा प्रखंड के कांड्रा, हाथुडीह और तारगा पंचायत में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का  आयोजन किया गया ।
काण्ड्रा पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर में उपायुक्त आदित्य रंजन पहुंचे।
उन्होंने शिविर के प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया। कर्मियों को आम लोगों की समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त कर त्वरित समाधान करने, राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के आवेदन भरने में ग्रामीणों की सहायता करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया। साथ ही लाभुकों के बीच स्वेटर, जॉब कार्ड, पेंशन, आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया।

वहीं अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी आवेदनों का समय पर निष्पादन किया जाएगा। कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि हर हकदार को उसका अधिकार मिले। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की।


इस अवसर पर उपायुक्त के साथ निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, बाघमारा के प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, अंचल अधिकारी गिरजानंद किस्कू, सीडीपीओ अलका रानी, अंचल निरीक्षक कुमार चन्दन, पंचायत सचिव योगेश्वर प्रसाद साव, महिला पर्यवेक्षिका विनिता पोद्दार, पूर्व मुखिया धनेश्वर महतो, पंचायत समिति सदस्य सुभाष चन्द्र महतो, एएनएम ऐनी रंजीता, सेविका कलावती कुमारी, निर्मला कुमारी, मीना कुमारी, अतिया नाज, संचईयता गोस्वामी, वार्ड सदस्य झालू देवी, भारती देवी, नीतू देवी, रीता दास, रीता देवी, अनुज महतो, विनोद, महेश गोस्वामी, मटुक मिश्रा , राजेंद्र महतो, हीरालाल दास, डेगलाल महतो, हरि दास, अनवर शेख , मनोवर शेख, आजाद खान, रोजगार सेवक मौसिम अख्तर थे।
हाथुडीह पंचायत में मुखिया संगीता घोषाल, उप मुखिया जोबा देवी, पंचायत सचिव अविनाश कुमार चन्द्रवंशी,  पूर्व मुखिया सम्पत घोषाल, रोजगार सेवक रियाज अहमद, बुन्दन रजक, महिला पर्यवेक्षिका मंजु कुमारी, एएनएम इतु लक्ष्मी चक्रवर्ती, सीएचओ बजरंग लाल सैनी, सेविका सोनी देवी, रूपाली चटर्जी, ममता रवानी , सोनाली चटर्जी, कुरैश खातुन, पोषण सखी फातमा खातुन, ऑपरेटर सलिक कुमार महतो, राजेन्द्र कुमार महतो आदि मौजूद थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top