Advertisements


























































एक घंटे के अंदर सर्वजन पेंशन का बांटा गया स्वीकृति पत्र

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी (धनबाद): पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर और मोहलीडीह पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर आयोजन किया गया।
शिविर में 1 घंटे के अंदर सर्वजन पेंशन तथा 2 घंटे के अंदर लेमिनेट करके जाति प्रमाण पत्र बांटा गया। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया गया। महिला समूह को समूह का सदस्यता कार्ड, साथ ही आधा घंटे के अंदर मनरेगा का जॉब कार्ड बांटा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, रघुनाथपुर पंचायत की मुखिया सुचिता देवी तथा मोहलीडीह पंचायत की मुखिया बुलू देवी ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र का वितरण किया।



