Advertisements




भाकपा माले नेता को मातृशोक

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ता निर्मल महतो व लायंस क्लब बलियापुर के सदस्य विद्याधर महतो की माता 80 वर्षीय बासु देवी का निधन सोमवार को हो गया। समाचार पाकर जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, मुखिया दिलीप कुमार महतो, राजू महतो, मो मुस्ताक आलम, लायंस क्लब बलियापुर के गिरधारी लाल अग्रवाल, शंकर रविदास आदि कोणारटांड़ स्थित उनके आवास पर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया।
वहीं दूसरी ओर बलियापुर के दिवंगत पत्रकार संपद गोप की 82 वर्षीय पिता शंकर गोप का भी आज को निधन हो गया। दोनों के निधन पर विधायक चंद्रदेव महतो, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, उप प्रमुख आशा देवी, आशीष चटर्जी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
