



गोविंदपुर में मकान मालिकों के लिए नई व्यवस्था : पुलिस सत्यापन के बाद ही किराएदार रखें

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद :
गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मकान मालिकों को अब पुलिस से सत्यापन करने के बाद ही किराएदार रखना होगा। आम लोगों को इस सूचना से अवगत कराने के लिए गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने रविवार को पूरे क्षेत्र में माइक प्रचार कराया। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पुलिस को यह कार्रवाई करनी पड़ रही है।
पुलिस ने खुदिया नदी रोड, वनकाली रोड, मास्टर कॉलोनी, स्मार्ट सिटी कर्माटांड़, आकाशगंगा कॉलोनी, बैंक कॉलोनी गोसाईडीह, बैंक कॉलोनी साबलपुर, अशोक विहार सेक्टर 1, अशोक विहार सेक्टर 2, लाल बंगला कॉलोनी, स्मार्ट सिटी आमाघाटा आदि क्षेत्रों में माइक प्रचार कर मकान मालिकों से किराएदारों का सत्यापन कराने की अपील की। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि सत्यापन के बगैर किराएदार रखे जाएंगे तो मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
