1532 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण 497 आवेदनों का निष्पादन

Advertisements

1532 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

497 आवेदनों का निष्पादन

डीजे न्यूज, धनबाद: विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डों में  चल रहे “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों  में रविवार को 4580 लाभुकों ने आवेदन जमा किया। इनमें से 497 आवेदनों का निष्पादन किया गया।
इस बाबत डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि 1532 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र के 112, आय प्रमाण पत्र के 132, जन्म प्रमाण पत्र के 31, मृत्यु प्रमाण पत्र के 8, दाखिल खारिज वादों के 25, जमीन मापी के 6, भूमि धारण प्रमाण पत्र 4, नया राशन कार्ड 312, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 90, वृद्धा पेंशन के 179, विधवा पेंशन के 13, दिव्यांगता पेंशन के 15, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़े 175, विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए 3478 सहित 4580 आवेदन प्राप्त हुए।

इसमें जाति प्रमाण पत्र के 13, आय प्रमाण पत्र के 25, जन्म प्रमाण पत्र के 14, मृत्यु प्रमाण पत्र के 4, दाखिल खारिज वादों के 1, नया राशन कार्ड 60, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 10, वृद्धा पेंशन के 33, विधवा पेंशन के 4, दिव्यांगता पेंशन के 4, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़े 160, विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के 169 सहित 497 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

शिविरों के दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। इसमें 7 लाभुकों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 273 स्वयं सहायता समूह / क्लस्टर मेंबर को आइडेंटी कार्ड का वितरण,‌ 321 लाभुकों के बीच धोती – साड़ी एवं लूंगी का वितरण, 39 लाभुकों को कंबल, 732 लाभुकों को स्वेटर तथा अन्य 160 सहित 1532 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

शिविरों में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ एवं विभागीय कर्मी शिविरों में उपस्थित रहे तथा लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top