



गरीब बेटी की शादी में दी सुखा राशन व आर्थिक मदद

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): हरि ओम सेवा संस्था ने एक बार फिर मानवता की अनुपम मिसाल पेश की है। संस्था के सदस्यों ने मनईटांड़ क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि मुकेश महतो की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए बेड़ा मोहल्ले की एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में सहयोग किया। संस्था के मीडिया प्रभारी एवं सिंदरी विधायक प्रतिनिधि शीतल दत्ता ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद संस्था के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सिंह को मामले से अवगत कराया। संस्था की ओर से 25 किलो आटा, जबकि मुकेश ने चीनी, तेल सहित अन्य आवश्यक सुखा राशन की व्यवस्था की। इसके अलावा संस्था की ओर से आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान की गई । संस्था के कोषाध्यक्ष हारु बाउरी, संस्थापक सदस्य प्रेमांशु पाल, प्रभास पाल, सूर्य गोपाल भट्टाचार्य, अध्यक्ष डॉक्टर स्वरूप चौधरी, सक्रिय सदस्य शंकर दास, प्रसून दास गुप्ता, कृष्ण दां, अमित बनर्जी, दिलीप चौहान, विश्वजीत चक्रवर्ती, आमोद बावरी, रंजीत महतो, राजाराम रवानी, अनिल महतो, विशंभर महतो, रोहित विजय दत्ता, रणजीत चौहान, साजिद हुसैन ने सराहनीय योगदान दिया।



