



कुसमाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अपराधियों ने मचाया तांडव

कर्मियों को बंधक बनाकर नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के पार्टस की लूट, नाइट गार्ड के साथ मारपीट
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमाटांड़ स्थित पीएचडी विभाग के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शनिवार देर रात अपराधियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने नाइट गार्ड बंकू गोराय, ध्रुव रवानी, कर्मी विशाल कुमार रवानी तथा सुमित कुमार को बंधक बनाकर नकदी समेत लाखों रुपए मूल्य के पार्टस लूटकर चलते बने। इस दौरान अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट भी की। अपराधियों ने दो घंटे से भी अधिक समय तक वहां तांडव मचाया।
सूचना पाकर अहले सुबह करीब तीन बजे पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। प्लांट के कर्मियों के मुताबिक अपराधियों की संख्या 40 थी। सभी अपराधी लाठी, डंडा, फरसा, कुल्हाड़ी आदि हथियारों से लैस थे। रात करीब साढ़े बारह बजे अपराधी आ धमके और मुख्य गेट पर तैनात नाइट गार्ड बंकू एवं ध्रुव के साथ मारपीट कर रस्सी से बांध दिया। दोनों के मोबाइल आदि लूट लिए।
इसके बाद अपराधी मुख्य गेट में लगे ताले को तोड़कर प्लांट के अंदर प्रवेश कर गया। स्टोर रूम में ड्यूटी कर रहे विशाल एवं सुमित को कब्जे में कर एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने दोनों के मोबाइल, जूते कपड़े, चश्मा, घड़ी आदि लूट लिए। अपराधियों ने सुमित से दो हजार रुपए , घड़ी, मोबाइल ब्लूटूथ, बांकु के डेढ़ सौ रुपए भी लूट लिए।
प्लांट के अंदर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को तोड़फोड़ कर कीमती पार्ट्स पुर्जे, ओयल, करीब 20000 के रेंच आदि लूट लिए।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी जंगल के रास्ते भाग निकले। जाते-जाते अपराधियों ने नाइट गार्ड के रस्सी खोल दिए और मोबाइल भी वापस कर दिया। शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी भी दिया। अपराधियों के जाने के बाद भुक्तभोगी कर्मियों ने इसकी सूचना बलियापुर पुलिस को दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद अगल-बगल के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।



