


ईडी ने झारखंड और बिहार के 44 ठिकानों में की तलाशी, ₹14 करोड़ से अधिक की नकदी और आभूषण व सोना बरामद

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध कोयला खनन, चोरी, परिवहन, भंडारण और बिक्री से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में ईडी ने 44 परिसरों पर तलाशी ली, जिसमें ₹14 करोड़ से अधिक की नकदी और आभूषण/सोना बरामद हुआ। साथ ही, कोयला सिंडिकेट से जुड़े विभिन्न संपत्ति विलेखों और भूमि की खरीद-बिक्री से संबंधित समझौतों सहित पर्याप्त मात्रा में आपत्तिजनक साक्ष्य, कई डिजिटल उपकरण, उक्त व्यक्तियों द्वारा नियंत्रित संस्थाओं के खाते की किताबें आदि जब्त किए गए। ईडी ने तलाशी के बाद प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
इस कार्रवाई में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में लाल बहादुर सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका, अमर मंडल, नरेंद्र खड़का, कृष्ण मुरारी कायल, युधिष्ठिर घोष, राज किशोर यादव, लोकेश सिंह, चिन्मय मंडल, नीरद बरन मंडल और अन्य शामिल हैं। ईडी की जांच मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल और झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज कई प्राथमिकियों (एफआईआर) पर आधारित है, जो अवैध कोयला तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल-झारखंड सीमा पर एक विशाल नेटवर्क की ओर इ संकेत करती हैं।



