

























































महज 10 मिनट में युवक का बना प्रमाण पत्र, पांच मिनट में पेंशन की स्वीकृति

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की सक्सेस स्टोरी
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखण्ड सरकार के निर्देश पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत “झारखण्ड सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011” को प्राथमिकता देते हुए विगत 21 नवंबर से 28 नवंबर तक “सेवा का अधिकार सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम को लेकर पंचायतों एवं निकायों में शिविर का आयोजन कर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना जा रहा है एवं कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया जा रहा है। सरकार के इस पहल एवं प्रशासन की सतर्कता एवं संवेदनशीलता से लोगों में उत्साह देखी रही है। रविवार को फतेहपुर प्रखंड के चापुड़िया पंचायत में आयोजित शिविर में ऐसा ही वाकया देखने को मिला, जब सरकारी नौकरी के लिए ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने की आस लेकर लायबनी निवासी युवक दिनेश कुमार चौधरी शिविर में पहुंचे एवं अपनी व्यथा को बताया। शिविर में मौजूद कर्मियों के द्वारा उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा सभी प्रक्रियाएं करते हुए महज 10 मिनट में उनके ओबीसी प्रमाण पत्र को स्वीकृति प्रदान किया गया। परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज के द्वारा उक्त युवक को प्रमाण पत्र प्रदान किया। युवक के द्वारा प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मुझे सरकारी नौकरी के लिए इस प्रमाण पत्र की अति आवश्यकता थी, आज शिविर में मुझे आते ही तुरंत प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया। युवक द्वारा राज्य सरकार एवं प्रशासन के प्रति इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया गया। साथ ही कहा कि यहां काफी संख्या में लोग आ रहे हैं एवं सभी का काम हो रहा है
पांच मिनट में मिला पेंशन की स्वीकृति, लाभुक के चेहरे पर खिला मुस्कान
वहीं एक अन्य व्यक्ति नेहरू हेंब्रम जो कि लालूडीह के रहने वाले थे, अपनी पेंशन की समस्या को लेकर पंचायत भवन में आयोजित कैंप में पहुंचे, शिविर में उनके आवेदन को भरवा के एवं अन्य सभी प्रक्रिया करते हुए 5 मिनट में उनके आवेदन की स्वीकृति देते हुए सर्वजन पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृत किया गया। स्वीकृति पत्र मिलते हुए नेहरू हेंब्रम के चेहरे पर मुस्कान खिल उठा। परियोजना निदेशक आईटीडीए ने लाभुक को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया एवं कहा कि अगले महीने से आपके बैंक खाते में 1000 रुपए की राशि जाने लगेगी। इसके अन्य एक लाभुक का ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृति एवं एक अन्य को मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या का ऑन स्पॉट समाधान किया गया।
पंचायतों में आयोजित किए जा रहे शिविर को लेकर ग्रामीणों के द्वारा काफी खुशी देखी जा रही है, इसी क्रम में एक ग्रामीण ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन के द्वारा आयोजित शिविर का लाभ लोगों को मिल रहा है, कई तरह की योजनाओं के लाभ के साथ साथ अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकार से लोग अवगत हो रहे हैं।



