



विधायक रागिनी ने की सीएमडी से वार्ता

डीजे न्यूज, धनबाद: झरिया की समस्याओं को लेकर विधायक रागिनी सिंह ने शनिवार शाम कोयला भवन में सीएमडी मनोज अग्रवाल के साथ वार्ता की।
कतरास मोड़ दुखहरनी मंदिर के पास पुल के नीचे भारी वाहनों के लिए मार्ग निर्माण एवं पाइपलाइन कार्य को शीघ्र पूरा करने, करमाटांड़ में यातायात के लिए स्थानीय लोगों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराने, झरिया विधानसभा क्षेत्र में खाली पड़े मैदानों को चिह्नित एवं सर्वे कर उन्हें बच्चों के लिए खेल मैदान व पार्क के रूप में विकसित करने, बीसीसीएल में चार लाख रुपये तक की मैन्युअल निविदा प्रक्रिया पुनः प्रारंभ करने, जेलगोरा स्थित गेस्ट हाउस एवं स्टेडियम के मरम्मती कार्य को जल्द प्रारंभ कर कार्य पूरा किए जाने जेनरल क्लर्क ग्रेड-3 परीक्षा में सीट वृद्धि कर द्वितीय सूची जारी करने तथा जिनागोरा हॉस्पिटल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की चिकित्सीय व सिविल सुविधाओं को सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। प्रबंधन द्वारा सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ।
वार्ता में जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, केंद्रीय सचिव सतेंद्र सिंह, संतोष सिंह आदि थे।



