

























































गांव-गांव पहुंची सरकार: सेवा का अधिकार सप्ताह में लोगों की समस्याओं का समाधान शुरू

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिले में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह की शुरुआत आज उत्साहपूर्ण माहौल में हुई। पंचायत स्तरीय शिविरों में आमजन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याओं का उसी समय समाधान पा रहे हैं।
सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं को बिना बाधा और बिना विलंब पहुंचाना है। शिविरों में मौजूद अधिकारी आमजनों की शिकायतों, प्रमाण पत्रों और विभिन्न आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा कर रहे हैं।
प्रमाण पत्र से लेकर जमीन संबंधी मामलों तक—किया जा रहा तत्काल निष्पादन
झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत सूचीबद्ध प्रमुख सेवाओं का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जा रहा है। इनमें शामिल हैं—
जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र
जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र
नया राशन कार्ड
दाखिल-खारिज
भूमि मापी एवं भूमि धारण प्रमाण पत्र
सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े आवेदन
सभी प्रखंडों में वरीय अधिकारियों को नामित किया गया है ताकि शिविरों में आने वाले प्रत्येक आवेदक को समय रहते सुविधा मिल सके।
विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए लगाए गए विभागीय स्टॉल
शिविरों में राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़े कई स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी दी गई। मुख्य योजनाएं—
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
अबुआ आवास योजना
मुख्यमंत्री पशुधन योजना
बिरसा हरित ग्राम योजना
किसान क्रेडिट कार्ड
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
हरा राशन कार्ड
सर्वजन पेंशन योजना
बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना
मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना
बिरसा पीएम फसल बीमा योजना
गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
लोग इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन भी दे रहे हैं।



