समान वेतन व सुविधाओं की माँग पर अड़े कर्मचारी

Advertisements

समान वेतन व सुविधाओं की माँग पर अड़े कर्मचारी

जामताड़ा में आजीविका मिशन कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

डीजे न्यूज,जामताड़ा : झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनर तले आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने शनिवार को दूसरे दिन लगातार समाहरणालय परिसर के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को दूसरे दिन लगातार चट्टानी एकता के साथ जारी रखा गया है। संघ के जिला अध्यक्ष गणेश महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश के बावजूद उन्हें अब तक बुनियादी सुविधाएँ और समान वेतन नहीं मिल रहा है।

कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय मिशन प्रबंधन इकाई (NMMU) के तहत आजीविका मिशन से जुड़े कर्मचारियों को कई प्रकार की सुविधाएँ एवं समान कार्य के बदले समान वेतन देने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन राज्य सरकार ने इन निर्देशों को अब तक लागू नहीं किया है।

“कई वर्षों की सेवा के बाद भी नहीं मिला लाभ”

कर्मी उत्तम कुमार ने कहा कि वे लोग वर्षों से झारखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत कार्यरत हैं, लेकिन राज्य में केंद्र की ओर से अनिवार्य की गई सुविधाओं का पालन नहीं हो रहा है। उनके अनुसार, वेतन वृद्धि न होने तथा किसी भी प्रकार की अतिरिक्त सुविधा न मिलने से कर्मचारियों में भारी निराशा है। उन्होंने कहा, “हम वर्षों से सेवा दे रहे हैं, फिर भी वेतन वही है। न प्रमोशन, न भत्ता, न किसी प्रकार की सुरक्षा—हम मजबूर होकर हड़ताल पर आए हैं।”

“अन्य राज्यों में मिल रहा 10% इंक्रीमेंट, लेकिन झारखंड में नहीं”

कर्मचारी इकबाल अहमद ने बताया कि अन्य राज्यों में आजीविका मिशन के कर्मियों को न ही महंगाई भत्ता और न ही आंतरिक पदोन्नति सहित राज्यकर्मी का दर्ज़ा दिया जा रहा है, जबकि पड़ोसी राज्य बिहार में हर साल स्वत इंक्रीमेंट लग जाता है जबकि झारखंड में इसकी व्यवस्था रहने के बावजूद इसको लेने के लिए धरना में बैठना पड़ता है प्रदर्शन करना पड़ता उसके बाद भी दो वर्षों से लंबित है। इसके अलावा कर्मचारियों को गृह जिले में सेवा देने का निर्देश तो दिया गया था, लेकिन उसका पालन भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, “हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं, ज्ञापन दे रहे हैं, पर सरकार और प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारी माँगें पूरी होतीं तो हमें जाड़ा-गरमी में सड़कों पर बैठना नहीं पड़ता।

सरकार की उदासीनता के खिलाफ नाराजगी

कर्मचारियों ने बताया कि बार-बार अनुरोध के बावजूद सरकार उनके मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है। राज्यभर में हजारों कर्मचारी आर्थिक असुरक्षा में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि आजीविका मिशन गरीब और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण परियोजना है, लेकिन स्वयं इसके कर्मचारियों को ही बुनियादी अधिकार नहीं मिल रहे हैं।

बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटे

धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। इनमें गणेश महतो, उत्तम कुमार,हीरक दास,कृष्ण कुमार,वीरेंद्र,अमित, दीपक कुमार वर्मा, सोना लाल सोरेन, अमरेंद्र सोरेन, जिन कुमार महतो, रविंद्र नाथ यादव, शिशिर कुमार माझी, सुभाष रविदास, मुकेश महतो, शेखर प्रसाद, परवेज़ अंसारी, संजय चक्रवर्ती, दिवाकर मुर्मू, आलोक कुमार मुर्मू, तुलसीदास पंडित, सिद्धेश्वर किस्कू सहित कई कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी सभी माँगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top