Advertisements




स्कूल भवन व चहारदीवारी की समस्या से कराया अवगत

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने शनिवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो से मुलाकात किया। शिक्षकों ने विद्यालय भवन एवं चारदिवारी निर्माण कराने की मांग से संबंधित मांग पत्र विधायक को सौंपा। मौके पर शिक्षक शमशेर आलम, स्वप्न कुमार महतो, इलियास अंसारी आदि थे।
