



बलियापुर के तीन पंचायतों में लगा शिविर

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रखंड क्षेत्र के आमझर, कुसमाटांड़ तथा पलानी पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान तीनों पंचायत में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 561 आवेदन प्राप्त हुए।
आमझर पंचायत में आयोजित शिविर में 183 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें पांच आवेदनों का मौके पर निष्पादन किया गया। वहीं कुसमाटांड़ पंचायत में 258 तथा पलानी पंचायत में 120 आवेदन प्राप्त हुए।
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने तीनों पंचायतों के शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर धनबाद की एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेम प्रसाद, सीओ मुरारी नायक, बीपीआरओ मोहम्मद आलम, बीपीओ विशाल कुमार, पूजा वर्मा, जलेश्वर दास, कमल कुमार, सूरज कुमार, लोकेश कुमार समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
