



सरकार आपके द्वार: आज इन पंचायतों में लगेंगे शिविर

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तथा सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शनिवार को इन पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
धनबाद प्रखंड – धोखरा एवं नावाडीह पंचायत।
तोपचांची प्रखंड – बिशनपुर, हरिहरपुर, जीतपुर एवं भुईयाचितरो पंचायत।
बलियापुर प्रखंड – आमझर, पलानी एवं कुसमाटांड़ पंचायत।
पूर्वी टुंडी – लटानी एवं पांड्राबेजरा पंचायत ।
निरसा प्रखंड – बेनागोडिया नि. , भागाबांध, भमाल एवं वीरसिंहपुर पंचायत ।
टुंडी प्रखंड – मनियाडीह, मछियारा, एवं पुरनाडीह पंचायत।
गोविंदपुर प्रखंड – आसनबनी 1, खरनी, कालाडाबर, मरिचो, बड़ा नवाटॉड एवं तिलैया पंचायत ।
कलियासोल प्रखंड – बांदा पश्चिम, जामदेही एवं पातलाबाड़ी पंचायत।
एगारकुंड प्रखंड – डुमरकुंडा उत्तर, जोगरात एवं चॉच पंचायत।
बाघमारा प्रखंड – बगदाहा, बागरा, बहियारडीह, बांसजोरा, झीझी पहाड़ी, भीमकानली एवं बौआकला उत्तर पंचायत ।
धनबाद नगर निगम क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविर
वार्ड नंबर 15 के शिवपुरी प्राथमिक विद्यालय, भूली सेक्टर 2 ई ब्लॉक ।
वार्ड नंबर 16 के उच्च विद्यालय भूली नगर ।
वार्ड नंबर 17 के मौलाना आजाद विद्यालय, आजाद नगर।
वार्ड नंबर 18 के सरकारी विद्यालय भारत चौक के पास।
वार्ड नंबर 21 के सामुदायिक भवन, ठाकुर कुल्ही छठ तालाब।
वार्ड नंबर 19 के प्राथमिक विद्यालय मुस्कान कॉम्प्लेक्स के पास।
वार्ड नंबर 22 तथा 24 के दुर्गा मंदिर स्टील गेट।
नगर परिषद चिरकुंडा में लगने वाले शिविर की विवरणी
वार्ड नंबर 2, 3 तथा 4 के लिए नगर भवन चिरकुंडा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
