


सांसद ने पूर्वी टुंडी में किया सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन, युवाओं को संगठित करने का दिया संदेश

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
पूर्वी टुंडी के मोहलीडीह पंचायत अन्तर्गत पियारसोला मैदान में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को संगठित कर छुपी हुई प्रतिभा को निखारना है ताकि प्रखंड स्तर से निकल कर जिला स्तर व राज्य स्तर या उससे भी उपर उठकर प्रदर्शन कर सके।
उद्घाटन मैच सुंदरपहाड़ी और बड़बाद के बीच खेला गया, जिसमें सांसद ने खुद बैटिंग कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर साव, बासुदेव कुमार, काजल कुमार, संतलाल बाबा, सुभाष रवानी, मोहन साव, मनोज महतो, सोनाराम महतो, शशिभूषण कुमार आदि मौजूद थे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रखंड की कुल सोलह टीमें भाग ले रही हैं। इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और वे आगे बढ़कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे।
