Advertisements




2 वर्षों से रुका पेंशन हुआ चालू

डीजे न्यूज, धनबाद: बाबूडीह विवाह भवन में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में बेकारबांध धनबाद के निवासी मनोज कुमार ने अपनी माता सीता देवी जो वृद्धा पेंशन का आवेदन दिया जो की पिछले 2 वर्षों से रुका था। शिविर में पदाधिकारी द्वारा देखा गया की पूर्व में पेंशन हेतु आवेदन किए थे परंतु आधार अपडेट न होने के कारण उनकी विगत 2 वर्षों से वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा था।
कैंप में तत्काल इनका पेंशन का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया।
