



धरना पर बैठे झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के कर्मी

लंबित मांगों के निराकरण की है मांग
डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ, जिला इकाई धनबाद के कर्मी (L 5-L8) पाँच सूत्री लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। इस दौरान कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार भी। किया। यह हड़ताल L5 से लेकर L8 तक के सभी स्तर के कर्मियों के बैनर तले आयोजित की गई है, जिसके कारण जिले में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (पलाश, JSLPS) और इससे संबंधित सभी आजीविका गतिविधियाँ पूरी तरह से ठप हो गई हैं।
कर्मियों ने एक स्वर में सरकार से अपील की है कि वे उनकी जायज मांगों पर तुरंत ध्यान दें। संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
मुख्य माँगे
पलाश JSLPS को सोसाइटी एक्ट से मुक्ति और राज्य कर्मी का दर्जा,
एन एम एमयू पॉलिसी को लागू करना,
राज्य सरकार के नियमित/स्थायी कर्मियों की भाँति आजीविका कर्मियों को भी महंगाई भत्ता देना, कर्मियों के वरीयता/अनुभव एवं योग्यता के आधार पर उच्च स्तरीय पदों पर आंतरिक पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करना,
सभी कर्मियों का पदस्थापन उनके जिला एवं निकटवर्ती प्रखंड में सुनिश्चित किया जाए ताकि वे बेहतर तरीके से अपना योगदान दे सकें शामिल है।
संघ ने चेतावनी दी है कि सरकार द्वारा सकारात्मक कदम न उठाए जाने पर, संघ भविष्य में और भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
