



पीएम स्वनिधि योजना अब 2030 तक

नवीन प्रावधानों की दी गई जानकारी
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत “स्वनिधि से संकल्प अभियान” विषयक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रशासक सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने की।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, नगर मिशन प्रबंधक, निगम के विभिन्न बैंक समन्वयक, नगर निकाय प्रतिनिधि एवं सामुदायिक संगठनकर्ता उपस्थित थे।
बैठक का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा संशोधित पीएम स्वनिधि योजना के नवीन प्रावधानों की जानकारी देना।
अभियान के दौरान लाभार्थियों की अद्यतित स्थिति एवं लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा।
योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी बैंक प्रतिनिधियों, संबंधित अधिकारियों एवं सामुदायिक संगठनकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करना।
नगर आयुक्त ने हर पात्र फुटपाथ विक्रेता को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
बैंक व नगर निकाय को यह निर्देशित किया गया कि लाभार्थी सूची तत्काल अद्यतन करे, डिजिटल/ऑनलाइन एक्टिवेशन एवं पात्रता अनुसार ऋण का त्वरित वितरण सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के नए प्रावधानों के तहत अब यह योजना वर्ष 2030 तक विस्तारित कर दी गई है। पुनर्गठित प्रावधानों के अंतर्गत पहली ऋण किश्त 15,000 रुपये, दूसरी 25,000 रुपये तथा तीसरी 50,000 रुपये निर्धारित की गई है। साथ ही, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाभार्थियों को यूपीआई से जुड़ा रूप क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से वे अधिकतम 1,600 रुपये तक कैशबैक प्रोत्साहन प्राप्त कर सकेंगे।
