चमरूगढ़ा में चोरों का तांडव, तीन मजदूर परिवारों को बनाया निशाना — डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी

Advertisements

चमरूगढ़ा में चोरों का तांडव, तीन मजदूर परिवारों को बनाया निशाना — डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चमरूगढ़ा गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों में धावा बोलकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गहरी नींद में सोए मजदूर परिवारों के घरों से चोरों ने नकदी, जेवरात, कीमती बर्तन और एलसीडी टीवी समेत करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली।

चोरों ने प्रदीप वर्मा, छोटू मियां और बुधो मियां के घरों के दरवाजों के कुंडे तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सुबह दरवाजे टूटे हुए और सामान अस्त-व्यस्त देखकर परिवार के लोग हक्के-बक्के रह गए।

घर–घर से चोरी हुई संपत्ति

प्रदीप वर्मा:

5,000 रुपये नकद

एलसीडी टीवी

सोना-चांदी के जेवर

कांसा–पीतल के बर्तन

छोटू मियां:

6,000 रुपये नकद

सोना-चांदी के आभूषण

कांसा–पीतल बर्तन

बुधो मियां:

4,000 रुपये नकद

सभी कीमती जेवरात

कांसा–पीतल के बर्तन

परिजनों के मुताबिक चोरों ने इतनी चालाकी से चोरी की कि रातभर किसी को जरा भी आवाज सुनाई नहीं दी। मजदूर परिवार दिनभर कड़ी मेहनत के बाद थककर जल्द सो गया था।

घटना की जानकारी पाते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह, भाजपा नेता नारायण पांडेय और रामाशीष राय मौके पर पहुंचे। ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम सक्रिय है और चोरों की जल्द गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top