शिविर में 13 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

Advertisements

शिविर में 13 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया‌।
भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा, समर्पण एक नेक पहल एवं लायंस क्लब बाघमारा सेनटेनियल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर का उद्घाटन बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
सदर अस्पताल धनबाद के स्वास्थ्य टीम ने 13 यूनिट ब्लड संग्रहित किया। बाघमारा विधायक ने सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करनी चाहिए। रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री नाथ, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक भावेश चंद्र प्रकाश, प्रखंड लेखा प्रबंधक सन्नी लाल विद्यार्थी,  भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, चेयरमैन सलाहकार सह कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह, नोडल पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार, भारतीय रेडक्रॉस समिति, समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान,
दिनेश हेलीवाल आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top