



मानचित्र के माध्यम से देश-दुनिया से अवगत हुए बच्चे

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): सामाजिक परियोजना ‘कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस की ओर से गुरुवार को असंगठित मजदूरों के बच्चों को मानचित्र के माध्यम से देश दुनिया से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में चार कोलियरी क्षेत्र के लगभग 100 छात्र शामिल हुए। बच्चों को भारत के मानचित्र दिया गया। क्लासेस के संस्थापक और शिक्षक पिनाकी रॉय ने कहा कि सभी के लिए सबसे पहले भूगोल और प्रकृति को जानना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान जयरामपुर, बंगाली कोठी, दीपू धौड़ा कोलियरी के विस्थापित परिवारों के 20 बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया। मौके पर
पिनाकी राय, कलाकार संजय पंडित, मौसमी राय, सुमन कुमारी , राधिका कुमारी, पायल कुमारी, सिमरन कुमारी, कोमल कुमारी, गायत्री कुमारी, रिंकी कुमारी, मोनू कुमार, रोशनी कुमारी , अमन कुमार, जीगर कुमार, देव कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, धनराज कुमार , मीठी कुमारी आदि थे।
