



सेल पिकर मजदूरों ने बरोरा व ब्लॉक टू क्षेत्र का किया चक्का जाम

उत्पादन व डिस्पैच प्रभावित
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): वेतन विसंगति सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर सेल पिकर मजदूर गुरुवार को आंदोलन पर उतर आए और बीसीसीएल के बरोरा तथा ब्लॉक टू क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया। आंदोलनरत मजदूर बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी तथा ब्लॉक टू के 14 नंबर हाजिरी घर के समीप धरना पर बैठे हुए हैं । आंदोलन के चलते विभागीय व आउटसोर्सिंग कंपनी का उत्पादन और डिस्पैच प्रभावित हो गया है।
एटक के बैनर तले आंदोलनरत मजदूरों का कहना है कि उनकी 15 सूत्री मांगें लंबे समय से प्रबंधन के सामने लंबित हैं। मांगों में वेतन विसंगति दूर करना, स्थायी नियुक्ति, सुरक्षा मानकों का पालन, मेडिकल सुविधाओं में सुधार, विस्थापितों को रोजगार, बकाया बोनस का भुगतान आदि शामिल हैं। मांगों के निदान की दिशा में सकारात्मक पहल शुरू नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
