जमुआ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से दो दोस्तो की मौत 

Advertisements

जमुआ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से दो दोस्तो की मौत 

परिजन ने ट्रैक्टर मालिक–चालक पर हत्या जैसी लापरवाही का आरोप लगाया-ट्रैक्टर मालिक मोदी यादव के बड़े बेटे संजय यादव जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और घटनास्थल पर फंसे ट्रैक्टर को तुरन्त ले भागा, ताकि साक्ष्य मिटाए जा सके

डीजे न्यूज, जमुआ(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए गए ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों जो दोस्त भी थे को इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जेसीबी से खींचकर घटनास्थल से हटाया, जिससे मामले में और भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी गांव निवासी बालेश्वर तुरी के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार तुरी और दीना तुरी के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तुरी बुधवार शाम अपनी सादा रंग की अपाची मोटरसाइकिल से जमुआ–कोडरमा मुख्य मार्ग होते हुए अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे, जब दोनों युवक पोबी मोड़ से लगभग 500 मीटर पहले सत्यनारायण यादव के घर के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे HMT लाल रंग के ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। शिकायतकर्ता के अनुसार, ट्रैक्टर को मंटू यादव, ग्राम धारासिंग टांड़ का रहने वाला, तेज और लापरवाही से चला रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक मौके पर ही दम तोड़ दिए। घटना के बाद, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक मोदी यादव का बड़ा बेटा संजय यादव जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और घटनास्थल पर फंसे ट्रैक्टर को तुरन्त ले भागा, ताकि साक्ष्य मिटाए जा सकें। पीड़ित पिता बालेश्वर तुरी ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की मौत लापरवाही और खतरे की तरह वाहन चलाने का परिणाम है, इसलिए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रैक्टर तथा चालक की तलाश की जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top