Advertisements




धावाचिता पुल के पास सड़क हादसा, बाइक सवार जख्मी

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता पुल के समीप बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल धनबाद अस्पताल भेज दिया।
घायल युवक की पहचान सुधीर राय,उम्र 26 वर्ष दलूडीह,निवासी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह भूली में काम कर घर लौट रहा था, तभी धावाचिता पुल के पास यह हादसा हुआ। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।