



अपराध नियंत्रण के लिए रहें मुस्तैद : एसएसपी
अलकडीहा ओपी का किया औचक निरीक्षण
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : एसएसपी प्रभात कुमार ने अपराध नियंत्रण के प्रति पुलिस कितना मुस्तैद है उसकी समीक्षा को बुधवार की शाम को अलकडीहा ओपी का औचक निरीक्षण किया। ओपी में एसएसपी के अचानक पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया। सारे अधिकारी व कर्मी भागे भागे अपने कमरे में जाकर यूनिफार्म में अपडेट होकर ओपी पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने पूरे ओपी परिसर का घूम-घूम कर साफ सफाई एवं लाइट की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपी के बिल्डिंग के बारे में जानकारी लेने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ओपी की बिल्डिंग बीसीसीएल की है। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को हमेशा मुस्तैद रहने तथा सड़क पर बाइक की सघन जांच करने एवं क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।
