



कुजामा कोलियरी में ट्रक लोडिंग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने चेक पोस्ट पर किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : बुधवार को कुजामा कोलियरी स्थित ट्रक लोडिंग कार्य को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न यूनियनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट), जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) और बीसीकेयू के कार्यकर्ता सुबह कुजामा नया कांटा घर के पास एकत्रित हुए और वहीं से जुलूस निकालते हुए कुजामा चेक पोस्ट पहुंचे।
चेक पोस्ट पर प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
“कुजामा ट्रक लोडिंग कार्य अभिलंब चालू करो!”
“ट्रक लोडिंग का कार्य बंद क्यों? प्रबंधन तुम जवाब दो!”
“बाहरी लोगों द्वारा रंगदारी नहीं चलेगा!”
“रंगदारों पर FIR करना होगा!”
“स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से वंचित करना नहीं चलेगा!”
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बाहरी तत्वों द्वारा रंगदारी के कारण ट्रक लोडिंग कार्य बाधित है, जिससे स्थानीय मजदूरों व बेरोजगार युवाओं के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। यूनियन नेताओं ने मांग की कि प्रबंधन तुरंत कार्रवाई करे तथा दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। संयुक्त मोर्चा की ओर से जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के ललन पासवान, शिव पासवान, जॉनी पासवान तथा जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के रविंद्र प्रसाद, रत्नेश यादव मौजूद रहे। वहीं बीसीकेयू की ओर से कुंदन पासवान, विक्की पासवान, राजेश, राजेश भुईयां, रीता कुमारी, सरस्वती कुमारी, चमारी भुईयां, रंजीत कुमार, फुलवा देवी, कल्याणी देवी समेत सैकड़ों लोग प्रदर्शन में शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर ट्रक लोडिंग कार्य जल्द बहाल नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।
